इंडिया न्यूज़, लखनऊ:
3 Died in Road Accident: उत्तर प्रदेश के मुजफरनगर जिले में पानीपत खटीमा मार्ग पर निराना के सामने ट्रक से एक बाईक की टक्कर में बाईक पर सवार मां तथा उसके एक बेटा व बेटी की भी मौत हो गई है, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। ट्रक चालक इस्तकार पुत्र निसार निवासी टाउन हॉल बिजनौर को पुलिस मौके से गिरफ्तार कर थाने ले आई। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर 3 Died in Road Accident
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जानसठ निवासी शोएब पुत्र उम्मेद बाइक से गांव निराना से अपनी बुआ वह उसके बच्चों के साथ जानसठ जा रहा था। उसके साथ बाइक पर 35 वर्षीय अफसाना पत्नी रियाजुद्दीन निवासी मवाना जिला मेरठ तथा उसकी पुत्री 12 वर्षीय अश्मी तथा 9 वर्षीय पुत्र अहज भी सवार थे। जैसे ही बाइक निराना के सामने मुख्य सड़क पर पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार होकर जा रही अफसाना तथा उसकी बेटी अश्मी व बेटा आहज सहित चालक शोएब भी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस की मदद से चारों को तुरंत ही जिला अस्पताल ले जाया गया।