Thursday, June 1, 2023
Homeउत्तर प्रदेश4 Brothers in Law Murdered their Sister in Law: जमीन विवाद में...

4 Brothers in Law Murdered their Sister in Law: जमीन विवाद में 4 देवरों ने भाभी की फावड़े से की हत्या, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, लखनऊ:
4 Brothers in Law Murdered their Sister in Law: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से रिश्तों को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में जमीन विवाद के चक्कर में 4 भाइयों ने अपनी भाभी की फावड़े से काटकर हत्या (4 Brothers in Law Murdered their Sister in Law) कर दी है। बीवी को बचाते हुए पति और बेटी भी घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और एक आरोपी को हिरासत में लिया है जबकि अन्य फरार हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामला भदैया पूरे के नत्थू गांव का है। यहां अतिबल का अपने भाई प्रेम, अच्छेलाल, जियालाल और पीएम से आबादी की जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था। पहले भी आरोपियों ने पुलिस से मिलकर अतिबल के बेटे आशीष को चोरी के फर्जी मुकदमे में फंसा दिया था, जो कि पिछले 6 महीनों से जेल में बंद है।

भाभी को पहले लाठी-डंडे से पीटा 4 Brothers in Law Murdered their Sister in Law

बुधवार सुबह भाइयों में जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया था। अतिबल के भाई एकजुट होकर लाठियां लेकर आ गए और देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। भाइयों के बीच-बचाव में आई भाभी सावित्री देवी को पहले लाठी-डंडे से पीटा और फिर फावड़े से काटकर हत्या कर दी। घटना में अतिबल और उसकी बेटी अनामिका को भी चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी डॉ. विपिन मिश्रा ने बताया कि एक आरोपी प्रेम को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Read More: CDS Bipin Rawat Dies In Chopper Crash: हेलिकाप्टर क्रैश में चीफ आफ डिफेंस बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका सहित 13 लोगों का निधन

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE
Vaibhav Shukla
Vaibhav Shuklahttps://barista168.com/
Sub-Editor @ India News, Everything seems impossible until it's done.
RELATED ARTICLES

Most Popular