इंडिया न्यूज, बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़)।
4 Minors Detained for Killing 2 Boys : बलौदाबाजार में आम तोड़ने के विवाद में बच्चों ने ही दो बच्चों की जान ले ली। पुलिस ने बताया कि जिले में कसडोल थानाक्षेत्र के चकरवाय गांव में दो आरोपी बालकों का पूर्व में आम तोड़ने को लेकर दो बच्चों के साथ झगड़ा हुआ था। पुलिस ने जब आरोपी बालकों से पूछताछ की तब मामले का खुलासा हुआ। मृतक बच्चों की उम्र साल और आठ साल थी।
आरोपियों ने लाठियों से की थी पिटाई (4 Minors Detained for Killing 2 Boys)
20 मार्च को दो बच्चे (शौर्य और लवेंद्र) गांव के करीब नदी में नहा कर वापस घर आ जा रहे थे तब उनका सामना आरोपी बच्चों से हो गया। आरोपी बालकों ने पूर्व में हुए वाद विवाद को लेकर दोनों बच्चों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब दोनों बच्चे खेत की तरफ भागने लगे तब आरोपी बालकों ने पीछाकर उन्हें पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार बाद में आरोपियों ने दोनों को लाठी से पीटना शुरू कर दिया और घटनास्थल पर ही दोनों बच्चों की मौत हो गई।
(4 Minors Detained for Killing 2 Boys)