40 Bigha Wheat Burnt to Ashes in Mau
इंडिया न्यूज, मऊ : 40 Bigha Wheat Burnt to Ashes in Mau मऊ के कोपागंज थाना क्षेत्र (Kopaganj police station area of Mau) के सेनुराईच में इलेक्ट्रिक तार के शार्ट सर्किट से करीब 40 बीघा गेहूं जल कर राख हुआ। सूचना पर भी दमकल की गाड़ी नहीं पहुंचने पर किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। ग्रामीणों ने काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
ग्रामीणों ने दमकल टीम पर लगाए आरोप 40 Bigha Wheat Burnt to Ashes in Mau
ग्रामीणों का आरोप है कि आग पर काबू पाने के लिए फायरब्रिगेड की गाड़ी को सूचना दी गई थीह लेकिन गाड़ी समय से नहीं पहुंची। किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। किसानों ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाए।
Also Read : 30 Bighas of Wheat Crop ashes in Kaushambi : कौशाम्बी में शार्ट सर्किट से गेंहू की 30 बीघा फसल राख
Connect With Us : Twitter Facebook