इंडिया न्यूज, कानपुर : 83 Year Old hunger Strike कानपुर में बेटों की प्रताड़ना से परेशान एक बुजुर्ग मंगलवार को डीएम आॅफिस में भूख हड़ताल पर बैठ गए। बुजुर्ग का आरोप है कि उनके बेटों ने परदेवनपुर और लालबंगला के सफीपुर इलाके में मकानों पर कब्जा करके घर से बाहर निकाल दिया है। इतना ही नहीं छह महीने पहले बड़े बेटे ने बुरी तरह से पीटा भी था।
दोपहर एक बजे हड़ताल पर बैठे वृद्ध
हरजिंदर नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील गुप्ता के पिता रामबाबू गुप्ता मंगलवार दोपहर करीब एक बजे बैनर लेकर डीएम आॅफिस पहुंचे। वो वहां चादर बिछा कर बैठ गए और जोर-जोर से अपने बेटों और चकेरी के दरोगा मधुर मिश्रा के खिलाफ नारे लगाने लगे। एक हाथ से दिव्यांग 83 साल के रामबाबू गुप्ता का आरोप है कि उन्होंने इस बारे में अधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि बेटा सुशील व्यापार मंडल का पदाधिकारी है, इसलिए पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
इंस्पेक्टर पर रुपये मांगने का लगाया आरोप
पीड़ित वृद्ध ने चकेरी थाने के इंस्पेक्टर मधुर मिश्रा पर पैसे मांगने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक वह भूख हड़ताल पर रहेंगे। उन्होंने जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर न्याय की गुहार लगाई।
Also Read : अब गाजियाबाद स्ट्रीट डॉग्स सेंटर में मुफ्त इलाज Ultrasound machine for the Speechless
बेटा बोला, पिता की तबीयत नहीं ठीक 83 Year Old hunger Strike
जब इस बारे में रामबाबू गुप्ता के बड़े बेटे सुशील गुप्ता से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि यह सब पिताजी नहीं, बल्कि उनके साथ रहने वाला अमित गुप्ता उर्फ लाला करवा रहा है। अमित गुप्ता क्रिमिनल है और उस पर 10 से 12 मुकदमे चल रहे हैं। वह हम लोगों के मकान पर कब्जा करना चाहता है।
हम तीन भाई हैं- मैं, अजय और सुनील। पिताजी सुनील के साथ रहते हैं। हम सबका बंटवारा पिताजी ने करीब 25 साल पहले कर दिया था। तब से सब लोग अलग-अलग हैं। सबको एक-एक घर मिला था। मां का जब से देहांत हुआ है, तब से पिताजी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है।
Connect With Us : Twitter Facebook