इंडिया न्यूज, फिरोजाबाद:
Accident In Firozabad एक दुखद हादसा फिरोजाबाद में हुआ। नगला भाव सिंह बरामई के समीप आलू से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित हो कर पलट गई। इसकी चपेट में एक बाइक आ गई। इस कारण दो बहनों की मौत हो गई और युवक घायल हो गया। ट्रैक्टर चालक भाग निकला। इधर पुलिस सक्रिय हुई और उसने कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव हमीरपुरा गुलाब नगर निवासी रेखा (30) अपनी छोटी बहन रीना (28) के साथ गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे बाइक से चूड़ी लेने अपने जीजा वेदपाल के साथ आ रही थी। बाइक सवार तीनों लोग मटसेना थाना क्षेत्र के गांव नगला भाव सिंह के समीप पहुंचे थे। तभी आलू से लदी ट्रैक्टर-ट्राली असंतुलित होकर बाइक सवार पर पलट गई। हादसे में रेखा की मौके पर ही मौत हो गई।
छोटी बहन की उपचार के दौरान हुई मौत Accident In Firozabad
छोटी बहन रीना और वेदपाल गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसा होते ही चालक ट्रैक्टर-ट्राली को छोड़कर फरार हो गया। घटनास्थल पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना पर परिजन और पुलिस भी मौके पर पहुंची। रीना और वेदपाल को उपचार को जिला अस्पताल लाया गया। रीना की हालत गंभीर होने पर उसे आगरा रेफर किया गया। आगरा जाते समय रीना ने भी दम तोड़ दिया।