इंडिया न्यूज, झांसी।
After the Dispute with the Wife : थाना प्रेमनगर के नगरा इलाके के प्रतापपुरा मोहल्ला निवासी मनोज शर्मा (45) उर्फ चपटा ने आग लगाकर खुदकुशी कर ली। मनोज प्रेमनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश रहा है। प्रेमनगर पुलिस के मुताबिक, मनोज ने करीब 15 साल पहले खुशीपुरा निवासी ममता से प्रेम विवाह किया था। ममता के पहले पति की मौत हो चुकी थी। मनोज के ममता से दो बच्चे हैं। ममता के रहन-सहन तरीका मनोज को पसंद नहीं था। इसको लेकर उनमें झगड़ा होता रहता था। दोनों के बीच कई बार मारपीट हो चुकी थी।
गृह क्लेश में लगा ली आग (After the Dispute with the Wife)
मनोज घर में अकेला था। उसी दौरान कमरा बंद करके उसने मिट्टी का तेल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। अंदर से धुआं उठता देख उसके बेटे सूरज ने शोर मचाया। थोड़ी देर में पड़ोसी भी आ गए। जब तक दरवाजा तोड़ा गया, मनोज काफी झुलस चुका था। इसके बाद उसे तुरंत महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही प्रेमनगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उसने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
(After the Dispute with the Wife)