इंडिया न्यूज, मथुरा:
Allegations Against Sant Dev Murari Bapu: प्रदेश के मथुरा में वृंदावन के चैतन्य विहार में एक महिला ने संत देव मुरारी बापू सहित 3 नामजद और 2 अज्ञात लोगों पर छेड़छाड़, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। साथ ही महिला ने 10 लाख रुपए हफ्ता वसूली का आरोप भी लगाया है।
संत पर महिला ने लगाए आरोप Allegations Against Sant Dev Murari Bapu
पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा है कि “3 अक्तूबर को वह अपने घर से स्कूटी से जा रही थी। कुछ दूर पहुंचते ही देव मुरारी बापू के घर के सामने बने ऊंचे-ऊंचे ब्रेकर से स्कूटी असंतुलित होकर गिर गईं। महिला ने स्पीड ब्रेकर को गलत बताते हुए लोगों के गिरने की बात कही तो आरोपी उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे और गलत तरीके से धक्का भी दिया।”
पीड़ित महिला का आरोप है कि “सौरभ गौतम और गौरव गौतम किशोरपुरा निवासी पर उनके 35 लाख रुपए बाकी हैं जिसको लेकर अदालत में केस चल रहा है। कुछ दिन पहले देव मुरारी बापू, सौरभ, गौरव और 2 अन्य लोगों को लेकर उनके घर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए असलहा निकालकर रुपए के लेनदेन के मामले में चल रहे मुकदमे को वापस लेने की बात कही और जान से मारने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपए की मांग भी की।”
पुलिस ने की जांच शुरू Allegations Against Sant Dev Murari Bapu
पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि तीन दिन पहले इन लोगों ने मेरे पीछे एक चार पहिया गाड़ी को लगा दिया जिसमें कई लोग सवार थे। कार सवारों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में महिला ने संत देव मुरारी बापू, गौरव एवं सौरभ व 2 अन्य के खिलाफ कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी अजय कौशल ने बताया है कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी डॉ.गौरव ग्रोवर ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।