Thursday, June 8, 2023
Homeव्रत त्योहारAlleged Sex Video of BJP MP: बनासकांठा से भाजपा सांसद परबतभाई पटेल...

Alleged Sex Video of BJP MP: बनासकांठा से भाजपा सांसद परबतभाई पटेल का अश्लील वीडियो वायरल, सियासी गलियारे में मची खलबली

- Advertisement -

Alleged Sex Video of BJP MP: दिल्ली की राजनीति के साथ गुजरात की राजनीति में भी भूचाल आया हुआ है और इसकी वजह बनी है BJP Banaskantha MP Parbatbhai Patel की कथित सेक्स वीडियो बनासकांठा के रहने वाले मघाभाई पटेल कुछ महीने पहले AAP में शामिल हुए यद्यपि वह पार्टी में किसी पद पर नही हैं लेकिन उन्होंने बीते 2 अगस्त को अपने फेसबुक अकाउंट से एक फोटो पोस्ट की

नई दिल्ली. दिल्ली की राजनीति के साथ गुजरात की राजनीति में भी भूचाल आया हुआ है और इसकी वजह बनी है बनासकांठा से भाजपा सांसद एमपी परबतभाई पटेल की कथित सेक्स वीडियो बनासकांठा के रहने वाले मघाभाई पटेल कुछ महीने पहले आप में शामिल हुए यद्यपि वह पार्टी में किसी पद पर नही हैं लेकिन उन्होंने बीते 2 अगस्त को अपने फेसबुक अकाउंट से एक फोटो पोस्ट की, कहा नेताजी का पूरा सेक्स वीडियो साढ़े चार मिनट का है. इसमें से 1 मिनट का कटिंग किया हुआ वीडियो 15 अगस्त के दिन 12.39 बजे फेसबुक के जरिए वायरल किया जाएगा. जिसमें पालनपुर के सर्किट हाउस में रंगरलियां मनाते हुए पकड़े गए नेताजी होंगे. इसके बाद प्रतिक्रिया स्वरूप किसी ने उस वीडियो को डाल दिया जो कि वायरल हो गया. सांसद पुत्र ने इस मामले में FIR कराई है जिसमें पोस्ट करने वाले नेताजी समेत दो गिरफ्तार हुए हैं.

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular