Amit Shah attacked SP in Jaunpur
इंडिया न्यूज, जौनपुर : Amit Shah attacked SP in Jaunpur पांच साल के अंदर यूपी से चुन-चुन कर माफियाओं को समाप्त कर देंगे। वर्तमान में अतीक अहमद, आजम खान, मुख्तार अंसारी जेल में हैं। 10 मार्च को आप यूपी में कमल खिला दो तो जो एक दो अपराधी बाहर हैं, वो भी जेल जाएंगे। पांच साल में राजनीति से अपराधियों को, राजनीति के अपराधीकरण को खत्म करने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया। ये बातें गृहमंत्री अमित शाह ने जौनपुर जनसभा में बोल रहे थे।
जनता की फिक्र न करने वाले राजनीति से रहे दूर
अमित शाह ने कहा कि अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना का टीका आने के बाद अखिलेश बाबू ने कहा किया कि ये मोदी टीका है, मत लगवाओ नुकसान कर देगा। लेकिन, 10 दिन बाद ही रात के अंधेरे में खुद टीका लगवा लिया। जनता को मना करने और खुद टीका लगवाने वाले ऐसे नेताओं को एक क्षण भी राजनीति में रहने का हक नहीं है। जो लोगों की जान की परवाह किए बिना राजनीतिक खिचड़ी पकाते हैं।
बाहुबलियों से दूर रहे जनता
गृह मंत्री ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि गुंडे और बाहुबली मल्हनी का विकास नहीं कर सकते हैं। वहीं, जिनके व्यक्तित्व में पीढ़ी दर पीढ़ी सेवा का संस्कार है, ऐसे हमारे प्रत्याशी केपी सिंह ही विकास कर सकते हैं। उन्होंने जनता को आगाह किया कि जनता को बाहुबलियों से दूर रहने की जरूरत है।
उनका सीधा संकेत सपा प्रत्याशी लकी यादव और जेडीयू प्रत्याशी धनंजय सिंह पर था। पूरे उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस-वे का जाला बुनने के काम भाजपा सरकार ने किया है। 40 मेडिकल कॉलेज, 56 इंजीनियरिंग कॉलेज, 52 नर्सिंग कॉलेज और 80 से ज्यादा कॉलेजों की बिल्डिंग बनाने का काम भाजपा की योगी सरकार ने किया है।
Read More : IIT Kanpur Professor Claims : 22 जून से कोरोना की चौथी लहर, अगस्त में आएगा पीक
Also Read : Covid 19 Vaccination In India विशेषज्ञों की राय पर निर्भर करेगा 15 तक की उम्र के बच्चों का टीकाकरण