इंडिया न्यूज, लखनऊ।
Anger Outside Education Minister’s Residence : 69 हजार शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले को लेकर लखनऊ के डाली बाग स्थित शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के आवास के बाहर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान अभ्यर्थियों की पुलिस से नोक-झोक भी हुई। पुलिस ने कई अभ्यर्थियों को गिरफ्तार भी किया है।
19 हजार से अधिक सीटों पर आरक्षण में गड़बड़ी (Anger Outside Education Minister’s Residence)
अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षा विभाग ने सिर्फ छह हजार सीटों पर ही आरक्षण विसंगतियों को माना है। जबकि इस भर्ती में ओबीसी और एससी वर्ग की 19 हजार से अधिक सीटों पर आरक्षण में गड़बड़ी की गई है। अभ्यर्थियों ने सभी विसंगति वाली सीटों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग की।
(Anger Outside Education Minister’s Residence)
Also Read : Husband & Wife Reached Jail : 76.20 लाख आए तो खरीदी महंगी कार, अब पति-पत्नी पहुंचे जेल