इंडिया न्यूज, मुजफ्फरनगर
Announcement of Anurag Thakur : केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सांसद डा. सजीव बालियान की ओर आयोजित सांसद खेल स्पर्धा का प्रयास सभी संसदीय क्षेत्रों में हुई खेल स्पर्धाओं में सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान की मांग पर मुजफ्फरनगर स्टेडियम में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक बिछाए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृत करने की घोषणा की।
ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर क्रीड़ा ग्राउंड तक पहुंचे (Announcement of Anurag Thakur)
इससे पूर्व भाजपा युवा मोर्चा और श्रीराम कॉलेज के छात्रों द्वारा सैकड़ों बाइकों के काफिले से केंद्रीय खेल मंत्री को रेशु विहार तक लाया गया। यहां से वह ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर क्रीड़ा ग्राउंड तक पहुंचे। दोनों ओर खड़े छात्रों और युवाओं ने पुष्पवर्षा की। बुलन्दशहर से आये प्रसिद्व ढोल बैंड एवं स्काउट बैंड एवं एनसीसी बैंड ने काफिलों ने आकर्षक धुन बजाई।
(Announcement of Anurag Thakur)
Also Read : SP Government will be Formed in UP : बोले पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी, यूपी में बनेगी सपा की सरकार