Thursday, March 23, 2023
Homeउत्तर प्रदेशAnnual Transfer Policy for State Employees in UP Soon : यूपी में...

Annual Transfer Policy for State Employees in UP Soon : यूपी में राज्य कर्मियों के लिए सालाना तबादला नीति जल्द

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, लखनऊ

Annual Transfer Policy for State Employees in UP Soon : यूपी में राज्य कर्मियों के लिए सालाना तबादला नीति जल्द आने वाली है। इस बार अधिकतर ऑनलाइन तबादले किए जाएंगे। मेरिट के आधार पर अच्छे काम करने वालों को मनचाहे जिलों में तैनाती दी जाएगी। इसके लिए उनसे ऑनलाइन विकल्प लिए जाएंगे। तीन साल से एक ही जिले में कर्मचारी इसके दायरे में आएंगे। समूह ‘क’ के अधिकारियों को उनके गृह मंडल और समूह ‘ख’ के अधिकारियों को उनके गृह जिले में तैनात न करने का प्रस्ताव है। स्थानांतरित अधिकारियों व कर्मचारियों की संख्या 20 प्रतिशत तक ही रखने का विचार है। (Annual Transfer Policy for State Employees in UP Soon)

मंडल में सात वर्ष पूरा करने वाले इसके दायरे में आएंगे (Annual Transfer Policy for State Employees in UP Soon)

कार्मिक विभाग ने इसके लिए प्रारूप तैयार कर लिया है और कैबिनेट मंजूरी के बाद इसे लागू किया जाएगा। राज्य सरकार हर साल तबादला नीति लाती है। इसके लिए सभी विभागों से मानव संपदा पोर्टल पर अधिकारियों और कर्मचारियों का ब्यौरा ऑनलाइन कराया जा रहा है। प्रस्ताव के मुताबिक समूह ‘क’ व ‘ख’ के जो अधिकारी अपने सेवाकाल में एक ही जिले में तीन साल और मंडल में सात वर्ष पूरा करने वाले इसके दायरे में आएंगे।

(Annual Transfer Policy for State Employees in UP Soon)

Also Read : मुख्य परीक्षाएं अब 30 अप्रैल से होंगी शुरू Dr. Bhimrao Ambedkar University in Examination

Connect With Us : Twitter Facebook

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular