Thursday, March 30, 2023
Homeउत्तर प्रदेशअयोध्याAyodhya: रामलला के मंदिर के तर्ज पर दिखेगा अयोध्या का रेलवे स्टेशन,...

Ayodhya: रामलला के मंदिर के तर्ज पर दिखेगा अयोध्या का रेलवे स्टेशन, मिलेंगी विश्वस्तर की सुविधाएं

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की नवनिर्मित बिल्डिंग अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं दी जाएंगी। अयोध्या आने वाले श्रद्धालु अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर उतरते ही राम नगरी के संस्कृति से रूबरू होंगे।

- Advertisement -

Ayodhya: भगवान राम की नगरी का रेलवे स्टेशन भगवान राम के मंदिर के स्वरूप पर होगा धर्म नगरी में श्रद्धालुओं के उतरने के साथ राम की जन्म स्थली पर पहुंचने का आभास कराएगा। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन रेलवे स्टेशन के द्वार रामलला के द्वार के तर्ज पर बनाए जाने की तैयारी है।

इतना ही नहीं भगवान राम लला की नगरी के एकमात्र रेलवे स्टेशन का शुभारंभ भी भगवान राम के मंदिर के साथ किए जाने का प्रस्ताव है। जनवरी 2024 से भगवान रामलला के नगरी के रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित भवन को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन अयोध्या की गरिमा का प्रतिनिधित्व करेगा।

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की नवनिर्मित बिल्डिंग अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं दी जाएंगी। अयोध्या आने वाले श्रद्धालु अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर उतरते ही राम नगरी के संस्कृति से रूबरू होंगे। भगवान राम की नगरी का एकमात्र रेलवे स्टेशन मंदिर और मूर्तियों के शहर के तर्ज पर मंदिर के आकार का है। रेलवे स्टेशन के उच्चीकरण का प्रथम चरण का कार्य पूरा हो चुका है और भगवान राम के मंदिर के साथ अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित बिल्डिंग का भी शुभारंभ श्रद्धालुओं के लिए किया जाएगा।

रेलवे में यात्री सुविधा को बढ़ावा देने वाली कार्यदायी संस्था राइटस के उपनिदेशक अनिल कुमार जौहरी ने बताया कि जनवरी में अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन हो जाएगा। तब श्रद्धालु इसका पूर्ण रूप से उपयोग कर सकेंगे। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर 12 प्रवेश द्वार हैं। अब यह रेलवे के ऊपर निर्भर करता है वह 12 गेटों को यूज करेगा या फिर नहीं। 3 4 गेट ही पहले खोलेगा अगर भीड़ ज्यादा होगी तो 12 गेट खोले जाएंगे।

जब सेकंड साइड का भी डेवलपमेंट हो जाएगा यात्री सुविधा डॉमेंट्री की सुविधा बढ़ जाएगी। पार्किंग की सुविधा मिलेगी इसके साथ ही राइट्स के अधिकारी ने बताया कि एक बिल्डिंग में मिलेगी एयर कॉनकोर्स डिवेलप हो रहा है वाइफ के अधिकारी अनिल जोहरी की माने तो एयर कान कोर्स इंडिया में सबसे बड़ा अयोध्या धाम में होगा जो 9000 स्क्वायर मीटर का एरिया में होगा।

यह भी पढ़ें- UP Politics: ओपी राजभर का स्वामी प्रसाद मौर्य पर करारा हमला, कहा- “वो करे तो रासलीला, हम कर तो कैरेक्टर ढीला”

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular