(Ayodhya: City planner of Ayodhya Development Authority dies of heart attack)अयोध्या विकास प्राधिकरण में नगर नियोजक गोर्की कौशिक की मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे कार्यालय में तबियत बिगड़ गई। हालत खराब देख उन्हें शहर के हृदय रोग अस्पताल ले जाया गया। जहां डाॅक्टरों ने कौशिक को मृत घोषित कर दिया।
खबर में खास:
- गोर्की कौशिक की हार्ट अटैक से मौत
- हृदय रोग अस्पताल ले जाया गया
- डाॅक्टरों ने कौशिक को मृत घोषित कर दिया
अस्पताल में अधिकारियों का हुजूम लग गया
शामली जिले के रहने वाले करीब 40 वर्षीय गोर्की कौशिक अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ अयोध्या में रहते थे। मृत्यु की खबर सुनतें ही अस्पताल में अधिकारियों का हुजूम लग गया।
परिवार में दुख का मातम पसरा हुआ
मौत की खबर सुनते ही जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त विशाल सिंह, मंडलायुक्त गौरव दयाल समेत तमाम अधिकारी अस्पताल पहुंच गए। नगर आयुक्त एवं उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण विशाल सिंह ने कहा कि गोर्की कौशिक के परिवारजनो को सूचना दे दी गई हैं। परिवार में दुख का मातम पसरा हुआ हैं।
READ ALSO: UP NEWS: लखनऊ एयरपोर्ट ने ACI का ‘द वॉयस ऑफ द कस्टमर’ पुरस्कार हासिल किया