Wednesday, May 31, 2023
HomeCoronavirusBaba Vishwanath Dham Area : डमरू दल ने निकाली प्रभात फेरी, गुंजायमान...

Baba Vishwanath Dham Area : डमरू दल ने निकाली प्रभात फेरी, गुंजायमान हो गया बाबा विश्वनाथ धाम क्षेत्र

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, वाराणसी।

Baba Vishwanath Dham Area : काशी विश्वनाथ धाम के 13 दिसम्बर को लोकार्पण के उपलक्ष्य में ‘दिव्य काशी, भव्य काशी अभियान के तहत भाजपा की ओर से बुधवार की सुबह गोदौलिया चौराहे से प्रभातफेरी निकाली गई। शुभारंभ राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी ने किया। उन्होंने काशीवासियों से अपील की है कि हर व्यक्ति 12, 13 और 14 दिसंबर को दीपोत्सव पर्व के रूप में मनाएं। (Baba Vishwanath Dham Area)

डमरू दल गोदौलिया स्थित नंदी महाराज की फेरी कर ज्ञानवापी स्थित बाबा विश्वनाथ धाम की उत्तरी द्वार पर पहुंचा। संकीर्तन प्रभात फेरी के दौरान डमरूओं से वातावरण गुंजायमान हो गया। रास्ते में लोग डमरु दल पर पुष्प वर्षा कर रहे थे। डमरू दल का नेतृत्व मोहित चौरसिया व मोनू बाबा ने किया।

13 दिसंबर तक चलेगा कार्यक्रम (Baba Vishwanath Dham Area)

अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर मृदुला जायसवाल भी रहीं। प्रभात फेरी भजन कीर्तन व भजन संध्या कार्यक्रम के संयोजक डॉ राजेश त्रिवेदी ने कहा कि यह सांस्कृतिक कार्यक्रम 13 दिसंबर तक निरंतर चलता रहेगा। (Baba Vishwanath Dham Area)

इस दौरान कार्यक्रम संयोजक डॉ राजेश त्रिवेदी, अश्विनी पांडेय, महानगर मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ, अनूप जायसवाल जगदीश त्रिपाठी, इंजीनियर अशोक यादव, साधना वेदांती, आत्मा विशेश्वर, बृजेश चौरसिया, गोपाल गुप्ता, प्रज्ञा पांडेय, मीना यादव रहे।

(Baba Vishwanath Dham Area)

Also Read : Yogi Government Will Give Scholarship to Students: योगी सरकार डॉ. भीमराव अंबेडकर पर शोध कर रहे छात्रों को देगी स्कॉलरशिप, क्षेत्र पंचायतों के बढ़ेंगे अधिकार

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular