Thursday, June 8, 2023
HomeKaam Ki BaatBaba's Kumbh will be held in Kashi Vishwanath Dham : काशी विश्वनाथ...

Baba’s Kumbh will be held in Kashi Vishwanath Dham : काशी विश्वनाथ धाम में होगा बाबा का कुंभ, संत-महात्मा और सर्वसमाज की होगी भागीदारी

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, वाराणसी।

Baba’s Kumbh will be held in Kashi Vishwanath Dham : कुंभ से पहले ही काशी विश्वनाथ धाम में देश भर के संत, महात्मा और सर्वसमाज के कुंभ का आयोजन धाम के लोकार्पण समारोह की भव्यता को चार चांद लगाएगा। पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण समारोह के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने डेढ़ माह तक चलने वाले आयोजनों की रूपरेखा तैयार कर ली है और सभी विभाग तैयारियों में जुट गए हैं। श्री काशी विश्वनाथ धाम पूरब, पश्चिम और उत्तर, दक्षिण के मिलन का साक्षी बनेगा। देश के चारों शंकराचार्य, पीठाधीश्वर, अखाड़े, महामंडलेश्वर, श्रीमहंत, महंत और साधु संयासियों के साथ ही आम जनता भी भव्यतम आयोजन में शामिल होगी।

गुलाबी आभा को देखेंगे सनातन धर्मी (Baba’s Kumbh will be held in Kashi Vishwanath Dham)

सौ सालों के बाद नए कलेवर में ढले बाबा दरबार की गुलाबी आभा को दुनिया भर के सनातनधर्मी भी देखेंगे। इसके लिए पर्यटन और संस्कृति विभाग को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। बाबा के धाम में आने वाले श्रद्धालुओं पर फूलों की बरसात होगी और वह रेड कार्पेट से होते हुए बाबा दरबार तक जाएंगे। श्री काशी विश्वनाथ धाम के मंदिर चौक को सांस्कृतिक आयोजनों का प्रमुख केंद्र बनाया जाएगा। डेढ़ महीने तक चलने वाले आयोजनों में देश के नामचीन कलाकारों के अलावा स्थानीय कलाकार भी बाबा के चरणों में स्वरांजलि अर्पित करेंगे।

अनवरत चलता रहेगा रुद्राभिषेक और पाठ (Baba’s Kumbh will be held in Kashi Vishwanath Dham)

श्री काशी विश्वनाथ धाम के प्रांगण में बाबा विश्वनाथ का रुद्राभिषेक अनवरत चलेगा। डेढ़ माह के आयोजनों के दौरान बाबा का नियमित रुद्राभिषेक और पाठ काशी के बटुक व वेदपाठियों द्वारा कराया जाएगा। इसके साथ ही बाबा के दरबार से मां गंगा की आरती की शुरुआत होगी।  काशी विश्वनाथ धाम में नवनिर्मित मंदिर चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में जनसभा का आयोजन की योजना है। इसमें पीएम के साथ कई प्रमुख धर्माचार्य भी मंच साझा कर सकते हैं। यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ धाम के भव्य स्वरूप में सरकार के प्रयासों और भविष्य की कार्ययोजना की जानकारी दे सकते हैं। मंदिर चौक परिसर में एक लाख लोगों के जुटान की क्षमता है और प्रशासन यहां कार्यक्रम को लेकर तैयारी में जुट गया है।

(Baba’s Kumbh will be held in Kashi Vishwanath Dham)

Also Read : SP Government will be Formed in UP : बोले पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी, यूपी में बनेगी सपा की सरकार

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular