इंडिया न्यूज, मुजफ्फरनगर।
Badmash Robbed 16 Weights of Gold : यूपी पुलिस जहां एक तरफ विधानसभा चुनाव के अंतिम चरणों के मतदान की व्यवस्था बनाने में व्यस्त है, वहीं बदमाश इसका फायदा उठाकर जमकर लूट की वारदात कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार बदमाशों ने जिले के दो घरों में लूट की वारदात कर डाली। जानकारी के अनुसार जिले के मीरापुर कसबे की नई बस्ती में सोमवार रात बदमाशों ने दो मकानों में डकैती की घटना को अंजाम दिया। पुलिस जांच में जुटी है।
पीड़ितों को धमकी देकर फरार हो गए बदमाश (Badmash Robbed 16 Weights of Gold)
मोहल्ले के युसूफ पुत्र अब्दुल वहीद के परिजनों को एक कमरे में बंधक बनाकर तीन तौले सोना, आधा किलो चांदी, 40 हजार की नगदी लूटी। शाहनजर पुत्र जान मोहम्मद के घर मे जान मोहम्मद की कनपटी पर तमंचा लगाकर परिजनों को बंधक बनाकर 16 तौले सोना साढे चार लाख की नगदी लूटी ली। वारदात के बाद बदमाश पीडि़तों को धमकी देते हुए फरार हो गए। दिन निकलने पर अधिकारी जांच के लिए पहुंचे। एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि छानबीन की जा रही है।
(Badmash Robbed 16 Weights of Gold)