इंडिया न्यूज, वाराणसी।
Before Leaving the House See Route Diversion : महाशिवरात्रि पर्व पर यातायात व्यवस्था के लिए वाराणसी कमिश्नरेट यातायात पुलिस की ओर से शहर के कई इलाकों में रूट डायवर्जन लागू किया गया है। एंबुलेंस, शव वाहन और फायर ब्रिगेड प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। यह प्रतिबंध सोमवार रात 10 बजे से बुधवार रात 12 बजे तक लागू रहेगा। मैदागिन चौराहा से चौक होते हुए गोदौलिया की तरफ जाने वाले वाहनों को मैदागिन चौराहे से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। गुरुबाग से आने वाले वाहनों को लक्सा थाने से आगे गिरजाघर चौराहे के ओर नहीं जाने दिया जाएगा।
लहुराबीर से बेनियाबाग तक रहेगा प्रतिबंध (Before Leaving the House See Route Diversion)
लहुराबीर से बेनियाबाग की तरफ तीन पहिया और भारी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। यहां से छोटे वाहन बेनिया बाग टाउन हॉल पार्किंग तक जाएंगे। जबकि लहुराबीर से मैदागिन के तरफ छोटे व निजी वाहन मैदागिन टाउन हॉल पार्किंग तक जाएंगे। मैदागिन से गोदौलिया और लहुराबीर से गिरजाघर चौराहे तक सड़क के दोनों तरफ बैरियर लगाया जाएगा। अस्सी, सोनारपुरा से होकर गोदौलिया की तरफ जाने वाहनों को सोनारपुरा चौराहा से आगे और भेलूपुर थाने के सामने से रामापुरा की तरफ आने वाले वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा।
(Before Leaving the House See Route Diversion)