इंडिया न्यूज, वाराणसी
Beniyabagh Parking Inaugurated Today : बेनियाबाग अंडर ग्राउंड पार्किंग का लोकार्पण आज पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। इस पार्किंग में दो पहिया व चार पहिया वाहन मिलाकर छह सौ से अधिक गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी। इसके बाद कई जगहों पर लगने वाले जाम से भी काफी हद तक मुक्ति मिल जाएगी। पार्किंग के ऊपर फुटबॉल ग्राउंड, ओपन जिम, योग गार्डन, एम्यूजमेंट एरिया भी बनाया गया है।
16500 वर्ग मीटर में बनकर तैयार (Beniyabagh Parking Inaugurated Today)
16500 वर्ग मीटर के हिस्से में बनकर तैयार इस पार्किंग में 470 चार पहिया और करीब 150 दोपहिया वाहन खड़ा हो सकेंगे। बच्चों को खेलने के लिए आकर्षक झूले, फूड कोर्ट, फ्लावर कोर्ट की सुविधा होगी। बेनियाबाग पार्क को जिले के सेंट्रल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है, जो शहर का लैंडमार्क जैसा होगा। 10 दिन के भीतर दूसरी बार आज पीएम मोदी वाराणसी पहुंच रहे हैं।
(Beniyabagh Parking Inaugurated Today)