इंडिया न्यूज, मेरठ।
Big Action Against Ex Minister Yakub Qureshi : पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। मेरठ में बुधवार सुबह पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के हापुड़ रोड पर बने माय सिटी हॉस्पिटल पर डिप्टी सीएमओ डॉक्टर जावेद हुसैन एवं डॉक्टर सुधीर कुमार के नेतृत्व में सीलिंग की कार्रवाई की गई। सुरक्षा की दृष्टि से नौचंदी थाने से पुलिस फोर्स को साथ भेजा गया। डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि यह हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित किया जा रहा था।
नोटिस का जवाब नहीं देने पर हुई कार्रवाई (Big Action Against Ex Minister Yakub Qureshi)
सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन का कहना है कि 2019 से अस्पताल का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल नहीं कराया गया था। इस संबंध में इन्हें तीन बार नोटिस भी दिया गया, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया। लिहाजा, यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि और भी इस तरह के अस्पताल निशाने पर हैं, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन को रिन्यूअल नहीं कराया गया है। अब पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होता है। उन्होंने बताया कि कोविड के कारण ज्यादा सख्ती नहीं की गई थी, लेकिन अब सख्ती की जा रही है।
(Big Action Against Ex Minister Yakub Qureshi)