इंडिया न्यूज, बाराबंकी।
Big Action of CBI : शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले आरपीएफ के एक इंस्पेक्टर और सिपाही की तलाश में शनिवार देर रात सीबीआई टीम कोतवाली पहुंची। बताया जाता है कि दोनों भ्रष्टाचार के मामले में लिप्त हैं जिनको सीबीआई तलाशते हुए बाराबंकी पहुंची। सीबीआई में दोनों के खिलाफ लखनऊ में मुकदमा लिखा गया था।
बाराबंकी में रहते हैं दोनों आरोपी (Big Action of CBI)
दोनों आरोपित बाराबंकी में रहते हैं लेकिन तैनाती किसी अन्य जनपद में बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने दोनों आरोपितों को हिरासत में भी लिया है और शहर के कुछ इलाकों में दबिश भी दे रही है। एक आरपीएफ कर्मी का नाम अखिलेश बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 5 लाख रुपये रिश्वत का मामला है। सीबीआई टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
(Big Action of CBI)