इंडिया न्यूज, अमेठी।
Big Brother Killed : स्थानीय थाना क्षेत्र के मठिया गांव के पास पहले से घात लगाए बैठे एक हमलावर ने अपने सगे बड़े भाई को पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पत्नी की तहरीर पर देवर समेत एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
मजार पर दर्शन करने गए थे (Big Brother Killed)
गौरीगज थाना के भटगवां गांव निवासी राम शंकर साहू (50) रविवार सुबह घर से जामो थाना क्षेत्र स्थित मडारीशाह मजार पर दर्शन करने के लिए अपनी मोपेड से निकले थे। वह अभी बलभद्रपुर-जनापुर मार्ग पर स्थित दिगंबरपुरी मठिया गांव के समीप पहुंचे ही थे पहले से मौजूद सगे भाई शिवशंकर उर्फ ननकऊ अपने एक साथी के साथ मिलकर उन पर लाठी डंडा से हमला कर दिया।
पति की हत्या की तहरीर दी (Big Brother Killed)
आसपास के लोग उधर दौड़े तो दोनों वहां से भाग निकले। मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना 112 पीआरवी कर्मियों को दी। सूचना पर पहुंचे पीआरवी कर्मी गंभीर रुप से घायल रामशंकर को स्थानीय सीएचसी ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची मृतक की पत्नी सन्तोष कुमारी ने अपने देवर शिव शंकर उर्फ ननकऊ तथा एक अज्ञात के खिलाफ पति की हत्या करने की तहरीर पुलिस को दी।
(Big Brother Killed)