इंडिया न्यूज, झांसी:
अखिलेश यादव ने झांसी में अपने चाचा शिववाल सिंह यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के सदस्य ही नहीं है। वह अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को मजबूत करें। इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि हम स्तर पर आजम खां के साथ हैं।
समाजवादी पार्टी की चिंता करने की जरूरत नहीं
अखिलेश यादव ने कहा कि चाचा अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को मजबूत करें। शिवपाल सिंह यादव को भाजपा से मिला बताने वाले अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उन्हें अपने दल को मजबूत करना चाहिए। वह बेकार में समाजवादी पार्टी पर ध्यान दे रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः योगी सरकार बनने पर यूपी छोड़ने की बात करने वाले शायर मुनव्वर राणा ने योगी की तारीफ में लिखा शेर