इंडिया न्यूज, लखनऊ (Dinesh Khateek) : भाजपा सरकार के राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे पर विपक्षी दलों को बोलेने का मौका मिल गया। एक के बाद कई नेता हमलावर हो रहे हैं। इसमें बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। बोलीं, सरकार को अपनी जातिवादी मानसिकता छोड़नी चाहिए। एक दलित मंत्री की उपेक्षा दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। सरकार को दलितों के प्रति अपना दायित्व निभाना चाहिए।
सरकार दलितों की सुरक्षा व सम्मान का रखें ध्यान
पूर्व सीएम मायवती ने ट्वीट किया कि भाजपा मंत्रिमंडल के भीतर भी दलित मंत्री की उपेक्षा अति-निंदनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार दलितों के प्रति उपेक्षा, तिरस्कार, शोषण व अन्याय को त्याग कर उनकी सुरक्षा व सम्मान का ध्यान रखने का दायित्व जरूर निभाए।
यह भी पढ़ेंः बुलडोजर कभी-कभी उल्टा भी चलता : अखिलेश यादव ने दिनेश खटीक के इस्तीफे पर कसा तंज
Connect With Us : Twitter | Facebook