इंडिया न्यूज, बाराबंकी:
Blast in Barabanki firecracker factory बाराबंकी के एक गांव में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। जिसमें एक महिला समेत दो लोग झुलस गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। यह हादसा रामसनेहीघाट कोतवाली के धरौली गांव के बाहर स्थापित पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर हुआ। घायलों में फतेहगंज के 35 वर्षीय शिवकुमार उर्फ लाली व धरौली की 16 वर्षीय अल्फीशा शामिल हैं।
विस्फोटक सामग्री रखी थी Blast in Barabanki firecracker factory
धरौली की जिस फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है उसमें भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री रखी हुई है। निर्मित गोले, अर्द्धनिर्मित गोले, बारूद और अन्य सामग्री रखी है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब इस समय शादी आदि समारोह भी नहीं हो रहे हैं ऐसे में यह विस्फोटक सामग्री किस लिए रखी गई है। मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया और उसने कार्रवाई शुरू कर दी है।