इंडिया न्यूज, लखनऊ।
Blow to Mayawati : बसपा सुप्रीमो मायावती को एक और तगड़ा झटका लगा है। पार्टी के विधानमंडल दल के नेता और प्रदेश के सबसे रईस विधायक बसपा के गुड्डू जमाली ने बसपा से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने मायावती को भेजे पत्र में कहा है कि उन्होंने महसूस किया है कि पार्टी को उनकी जरूरत नहीं है। लिहाजा विधानमंडल दल का नेता पद छोड़ रहे हैं और विधायक पद से भी इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सम्मान से समझौता करके तो पार्टी में नहीं रहा जा सकता है।
मुबारकपुर से एमएलए हैं गड्डू (Blow to Mayawati)
आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को लालजी वर्मा के बसपा छोड़ने के बाद विधानमंडल दल का नेता बनाया गया था। माना जा रहा है कि जमाली सपा में जा सकते हैं। चर्चा है कि जमाली की बात सपा प्रमुख अखिलेश यादव से हो चुकी हैं और वह जल्द ही सपा ज्वाइन कर सकते हैं। हालांकि जमाली इससे इंकार कर रहे हैं।
सम्मान के साथ समझौता संभव नहीं (Blow to Mayawati)
आजमगढ़ की सगड़ी से बसपा विधायक वंदना सिंह के पार्टी छोड़ने के अगले ही दिन बसपा विधानमंडल दल के नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने पार्टी छोड़कर मायावती को तगड़ा झटका दिया है। उन्होंने कहा, मैं हमेशा बसपा सुप्रीमो का विश्वसनीय रहा और कभी भी दल के साथ छल कपट नहीं किया। पर, अब बहनजी किसी के भी कहने पर कुछ भी समझने लगेंगी तो यह दुर्भाग्य है। सम्मान से समझौता करके तो पार्टी में नहीं रहा जा सकता है।
(Blow to Mayawati)