इंडिया न्यूज, मुरादाबाद (Bollywood news) : मुरादाबाद की एसीजेएम-5 कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ वारंट जारी किया है। इसमें कोर्ट की तय तिथि पर अभिनेत्री के न पहुंचने पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया जाएगा। अब अभिनेत्री को एसीजेएम-5 की अदालत में 20 अगस्त को पेश होने का आदेश दिया गया है। अमीषा पटेल पर शिकायतकर्ता ने 11 लाख रुपये लेने के बावजूद कार्यक्रम में न आने का आरोप लगाया गया है।
शादी समारोह में डांस के लिए लिए थे 11 लाख
अभिनेत्री अमीषा पटेल को एक शादी में शामिल होकर डांस करने के लिए इनविटेशन दिया गया था। लेकिन एडवांस पेमेंट लेने के बावजूद अमीषा ने इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं की थी। इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाली ड्रीम विजन इवेंट कंपनी के मालिक पवन कुमार वर्मा ने अमीषा पटेल के खिलाफ शिकायत की थी। इसकी सुनवाई मुरादाबाद कोर्ट में मुकदमा चल रहा है।
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी तबादले में ओएसडी के बाद एचओडी व उनके स्टाफ पर कार्रवाई के दिए निर्देश
अभिनेत्री समेत सहयोगियों को भेजा गया समन
अभिनेत्री के खिलाफ मुरादाबाद कोर्ट में धारा 120-इ, 406,504 और 506 आईपीसी के तहत मुकदमे की सुनवाई कोर्ट में चल रही है। शिकायतकतार्ओं के वकील के अनुसार अदालत की तरफ से अमीषा और उनके सहयोगियों को समन भेजा गया है। इसमे हिदायत दी गई है कि अगर वारंट जारी करने के बावजूद बिना कोई ठोस कारण दिए अदालत में पेश नहीं हुई तो उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः गोरखपुर में बारिश के लिए मेंढक-मेंढकी की करवाई शादी, टोटके से झमाझम बारिश की उम्मीद
Connect With Us : Twitter | Facebook