Brother accused of Murder in Kanpur
इंडिया न्यूज, कानपुर : Brother accused of Murder in Kanpur कानपुर के डिप्टी पड़ाव में रहने वाले 62 वर्षीय बिल्डर सुहेल शाह की मौत के सात माह बाद उनके शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। छोटे भाई ने सुहेल के साथ रहने वाले एक अन्य भाई पर जहर का इंजेक्शन देकर मारने का आरोप लगाया था।
Also Read : Labour Hanged Himself in Firozabad : फिरोजाबाद में मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान
प्रॉपटी का चल रहा था विवाद Brother accused of Murder in Kanpur
चमनगंज थाना प्रभारी राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि डिप्टी पड़ाव स्थित शाह अपार्टमेंट के मालिक सुहेल ने शादी नहीं की थी। भाइयों के बीच प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा था। इस बीच अगस्त 2021 में अचानक उनकी मौत हो गई थी। उस वक्त परिजनों ने शव सुपुर्द-ए-खाक कर दिया था। इसके बाद उनके ही एक भाई ने दूसरे भाई पर मारने का आरोप लगा मार्च में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पोस्टमार्टम के लिए जिला प्रशासन से इजाजत मिलने के बाद शव को निकलवाया गया है।
Also Read : Death of the wife, the Husband also hanged Himself : पत्नी की मौत के बाद पति ने भी फांसी लगाकर दी जान
Connect With Us : Twitter Facebook