Friday, March 31, 2023
HomeKaam Ki BaatBudget 2023: अखिलेश यादव ने बजट का किया विरोध कहा, "10 साल...

Budget 2023: अखिलेश यादव ने बजट का किया विरोध कहा, “10 साल में नहीं दी, तो अब क्या देगी सरकार”

- Advertisement -

Budget 2023: (Akhilesh Yadav opposed the budget and said, “If it was not given in 10 years, what will the government give now”): अखिलेश यादव ने बजट को चुनावी बजट बताया कहा, “भाजपा अपने बजट का दशक पूरा कर रही है पर जब जनता को पहले कुछ न दिया तो अब क्या देगी।”

भाजपाई बजट बताया 

आम बजट को लेकर सब अपनी राय देने में लगे है। इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बजट का विरोध करते हुआ ट्वीट किया। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा अपने बजट का दशक पूरा कर रही है पर जब जनता को पहले कुछ न दिया तो अब क्या देगी। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपाई बजट महंगाई व बेरोज़गारी को काम करने के बजाय और बढ़ाता है।

मंहगाई और रोजगार को लेकर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने बजट को भाजपाई बजट बताते हुए कहा कि किसान, मज़दूर, युवा, महिला, नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग में इस बजट से आशा नहीं निराशा बढ़ती है। आगे कहा कि भाजपाई बजट में युवाओं को रोजगार देने की बात नहीं हुई है। और ना ही इस बजट से मंहगाई काम होगी। इस बजट से आम जनता को पहले से ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

अमीरों का बजट बताया

आगे कहा कि इस बजट से आम जनता को कोई लाभ नहीं मिलेगा। इससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस बजट से चंद बड़े लोगों को ही लाभ पहुँचाने वाला है। इस बजट का नाम अमीरों का बजट होना चाहिए।

also read- https://indianewsup.com/budget-2023-uttarakhand-will-be-included-in-the-best-states-by-2025/

बजट में जानें क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ

व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण ने बजट में घोषणा करते हुए कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन, खिलौने, देसी मोबाइल, साइकिल और ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे। वहीं, कुछ चाइनीज मोबाइल फोन और कैमरे के लैंस, सिगरेट सोना, चांदी, प्लेटिनम महंगा होगा।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular