Thursday, June 8, 2023
Homeउत्तर प्रदेशBus and Truck Collision In Raebareli: बस और ट्रक की टक्कर में...

Bus and Truck Collision In Raebareli: बस और ट्रक की टक्कर में 30 यात्री घायल, 6 की हालत नाजुक

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, रायबरेली:
Bus and Truck Collision In Raebareli: प्रदेश के रायबरेली में सोमवार को बस और ट्रक के बीच टक्कर से बस के फ्यूल टैंक में आग लग जाने से 30 यात्रियों के घायल होने की खबर है। टक्कर के बाद बस में लगी आग में 5 महिलायें गंभीर रूप से झुलस गईं हैं। हादसे के बाद आस पास मौजूद लोग आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में घायल लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से मारी टक्कर Bus and Truck Collision In Raebareli

बस में सवार लोगों ने बताया है कि ड्राइवर और कंडक्टर की लापरवाही से यह हादसा हुआ है, ड्राइवर और कंडक्टर ने बस में सीट से ज्यादा लोगों को चढ़ाया था। बस की गति भी काफी तेज होने से ड्राइवर ने बस से कंट्रोल खो दिया और गाड़ी ट्रक के पीछे जाकर टकरा गई। अचानक हुए इस हादसे के बाद बस में सवार पैंसेजर्स के बीच चीख-पुकार मच गई और टक्कर के कारण बस के फ्यूल टैंक में जबरदस्त आग लग गई जिसके बाद आग बस की चारों तरफ फैल गई।

ओवरलोड थी बस Bus and Truck Collision In Raebareli

यह हादसा रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गंगागंज में हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रोडवेज की बस (यूपी 32 एन 9012) रायबरेली से लखनऊ जा रही थी। बस में सवार यात्रियों के मुताबिक बस में कम से कम सौ यात्रियों को चढ़ाने की वजह से गाड़ी ओवरलोड थी। इसी बीच बस चालक ने गाड़ी पर से अपना कंट्रोल खो दिया और ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मारने के बाद बस डिवाइडर से जा टकराई।

हादसे में गंभीर रूप से घायल Bus and Truck Collision In Raebareli

  • अनामिका श्रीवास्तव (24)
  • आकांक्षा श्रीवास्तव (35)
  • प्रीति शर्मा (25)
  • शांति सिंह (61)
  • संजीव कुमार शर्मा (30)
  • मुन्नी श्रीवास्तव (60)

Read More: Protest in Allahabad University: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों ने कुलपति के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के बाद कराया मुंडन

Read More: SP Chief Akhilesh Yadav Announcement : सत्ता मिलने पर मृत 700 किसानों के परिवार को देंगे मदद

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular