इंडिया न्यूज, उन्नाव :
उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के आजाद मार्ग पर तीन युवकों ने लूट के इरादे से कार सवार युवक की गाड़ी रोक ली। बाद में युवकों ने कार मालिक की र्इंट से कुचल कर हत्या कर दी। इससे उसकी शिनाख्त न हो सके। बाद में शव को लखनऊ-कानपुर हाईवे पर आजाद मार्ग चौराहा के पास खंती में फेंककर भाग गए। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मृतक की पत्नी ने कार पहचान की पुलिस से शिकायत
तीन युवक कार को लेकर शहर में घूम रहे थे। मृतक की पत्नी ने कार पहचान युवकों से पति के बारे में पूछताछ की तो वह कोई उत्तर नहीं दे सके। पुलिस से शिकायत पर तीनों युवकों को पकड़ा गया तो उन्होंने गुनहा कबूल कर लिया।
यह भी पढ़ेंः Minor Raped in Agra मौसेरे भाई ने किशोरी से किया दुष्कर्म, कराया गर्भपात
नौबस्ता बसंत बिहार का रहने वाला था युवक
मृतक युवक कानपुर शहर के नौबस्ता बसंत बिहार का रहने वाला था। वह काम के सिलिसिले में घर से निकाला था। रास्ते में उसके साथ वरदात हो गई। अचलगंज पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारी घटना से पर्दा उठ गया।
यह भी पढ़ेंः Two Brothers died due to Drowning in Mirzapur गंगा नदी में तीन युवक डूबे, दो भाइयों की मौत
Connect With Us : Twitter | Facebook