इंडिया न्यूज, गोरखपुर।
CBI Reaches Gorakhpur Again : रामगढ़ताल इलाके के होटल कृष्णा पैलेस में कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की मौत की जांच कर रही सीबीआई फिर गोरखपुर पहुंच गई। सीबीआई मामले में कुछ लोगों से पूछताछ कर सकती है। (CBI Reaches Gorakhpur Again)
15 दिसंबर को हत्या के आरोपी छह पुलिस वालों की अदालत में पेशी भी तय है। इससे पहले सीबीआई कोर्ट से अनुमति लेकर सभी आरोपी पुलिस वालों का जेल बयान दर्ज कर चुकी है। जेल में बंद आरोपी इंस्पेक्टर जेएन सिंह, अक्षय मिश्रा, राहुल दुबे, हेड कांस्टेबल कमलेश यादव, विजय यादव, प्रशांत से जेल में सीबीआई ने लंबी पूछताछ की थी।
न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग संभव (CBI Reaches Gorakhpur Again)
माना जा रहा है कि इस बार भी सीबीआई कोई अर्जी देकर न्यायिक हिरासत बढ़ाने का अनुरोध कर सकती है। हालांकि ट्रायल से जुड़ा पूरा मामला सीबीआई कोर्ट में चलना है। जेल में लिए गए बयान के आधार पर अगर जरूरत पड़ी तो सीबीआई आरोपियों को रिमांड पर भी ले सकती है। इसके साथ उन्हें सीबीआई कोर्ट में दाखिल कर सकती है।
(CBI Reaches Gorakhpur Again)