इंडिया न्यूज, वाराणसी
Chandrashekhar Ravana Reached Varanasi : भीम आर्मी पार्टी के चीफ चंद्रशेखर ने रविवार को समर्थकों के साथ सीरगोर्वधनपुर स्थित संत रविदास मंदिर में दर्शन-पूजन किया। मंदिर के वीआईपी गेस्ट उन्होंने ट्रस्ट के लोगों के साथ चाय भी पिया। इस दौरान चंद्रशेखर रावण ने मंदिर ट्रस्ट के लोगों से मन्दिर के विस्तार के बारे में बातचीत की।
रविदास पार्क व घाट पर भी गए (Chandrashekhar Ravana Reached Varanasi)
करीब 10 मिनट तक मन्दिर में रहने के बाद वह किसी कार्यक्रम में शामिल होने चले गए। रविदास मंदिर जाने के पहले चंद्रशेखर नगवा स्थित रविदास पार्क और घाट पर भी पहुंचे थे। बिना किसी सूचना के रावण के पहुंचने की जानकारी होते पुलिस और एलआईयू सक्रिय हो गई।
(Chandrashekhar Ravana Reached Varanasi)
Read More: Muzaffarnagar Crime : अनपढ़ ने यू ट्यूब पर सीखा तमंचा बनाना