Thursday, March 23, 2023
Homeउत्तर प्रदेशरात के अंधेरे में सड़क पर उतरे सीएम योगी, बाबा विश्वनाथ का...

रात के अंधेरे में सड़क पर उतरे सीएम योगी, बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन-पूजन

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, वाराणसी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार की रात श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया। श्रृंगार भोग आरती के दौरान पहुंचे मुख्यमंत्री ने बाबा के गर्भगृह के उत्तरी गेट पर बैठकर बाबा का दर्शन पूजन किया और लोक कल्याण की कामना की।

पेयजल व टेंट व्यवस्था की जानकारी ली

इस दौरान मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने मंदिर की व्यवस्था की जानकारी दी। मुख्यकार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने गर्मी में श्रद्धालुओं के लिए की गई पेयजल और टेंट की व्यवस्था के बारे में बताया। इस दौरान मंत्री रविन्द्र जायसवाल, अनिल राजभर, विधायक सौरभ श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

सीएम ने किया रिंग रोड का निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी देर रात संदहां पहुंचे। उन्होंने रिंग रोड फेज-2 के चंदौली तक जाने वाले मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यदाई संस्था के अभियंताओं ने उन्हें कार्य के बारे में जानकारी दी। सीएम ने कार्यदाई संस्था व अधिकारियों को रिंग रोड का काम 2023 तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ेंः मुठभेड़ में मारा गया लश्कर का टॉप कमांडर, बारामुला में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी Top Lashkar Commander killed in Encounter

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular