Wednesday, May 31, 2023
Homeउत्तर प्रदेशCM Yogi Got Angry on BJP Leader: मंच पर बीजेपी नेता को...

CM Yogi Got Angry on BJP Leader: मंच पर बीजेपी नेता को सीएम योगी ने लगाई फटकार, वायरल हुआ वीडियो

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, लखनऊ:
CM Yogi Got Angry on BJP Leader: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मंच पर बीजेपी नेता को डांटते लगाते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो 29 नवंबर का बताया जा रहा है। सीएम योगी बांसगांव विधानसभा क्षेत्र के एक खेल आयोजन में पहुंचे थे। मिली जानकारी के अनुसार, सीएम योगी जिस नेता को मंच पर डांट रहे थे उनका नाम विभ्राट चंद कौशिक है और उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है।

खेल आयोजन के दौरान जब सीएम योगी मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर बैठे थे, तभी बीजेपी नेता कौशिक उनके कानों में जाकर कुछ कहने की कोशिश करते हैं, मंत्री के ऐसा करने पर योगी को गुस्सा आ जाता है और उन्होंने डांटते हुए कहा- ह्यहटो बाद में बात करेंगे।

राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है विभ्राट चंद कौशिक को CM Yogi Got Angry on BJP Leader

कौशिक उत्तर प्रदेश राज्य युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष हैं यानी उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है। विभ्राट चंद कौशिक गोरखपुर यूनिवर्सिटी के छात्र संघ अध्यक्ष और महामंत्री भी रह चुके हैं, गोरखपुर क्षेत्र में उनका काफी प्रभाव है।

Read More: CM Yogi Got Angry on BJP LeaderShivpal Yadav in Etawah : इटावा में शिवपाल यादव बोले यूपी विधानसभा चुनाव से तय होगा देश की राजनीति का भविष्य

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular