Thursday, June 1, 2023
Homeउत्तर प्रदेशCM Yogi Paid Tribute: शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के घर...

CM Yogi Paid Tribute: शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के घर पहुंचे सीएम योगी, श्रद्धांजलि अर्पित की

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, आगरा:

CM Yogi Paid Tribute मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ हैलीकाप्टर क्रेश में शहीद हुए विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। सरन नगर, दयालबाग स्थित शहीद के परिजनों से मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार शहीद के परिवार के साथ पूरी संवेदना रखती है।

हादसे आहत है देश CM Yogi Paid Tribute

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज देश इस हादसे से आहत है। आज सभी भारतवासी अपनी संवेदनाओं के साथ शहीदों के साथ खड़े हैं। सीएम ने परिजनों से मिलने के बाद एलान किया कि राज्य सरकार की ओर से शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक संस्था का नाम शहीद के नाम पर रखा जाएगा। केंद्र और यूपी की तरफ से पूर्ण सहयोग शहीद परिवार को दिया जाएगा।

दिल्ली होकर आगरा पहुंचे CM Yogi Paid Tribute

मुख्यमंत्री 1 बजकर 40 मिनट पर आगरा आने वाले थे लेकिन उनका कार्यक्रम अंतिम समय पर एक घंटा विलंब हो गया। इसके पीछे कारण रहा कि मुख्यमंत्री बलरामपुर से सीधे आगरा आने की जगह दिल्ली रवाना हो गए थे।

यहां पहुंचकर उन्होंने सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहां से वह सीधे आगरा पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ केंद्रिय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल भी मौजूद हैं।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार शहीद का शव शुक्रवार रात या शनिवार सुबह तक आगरा आएगा। सबसे पहले उनका शरीर दयालबाग स्थित सरननगर के घर पर रखा जाएगा जहां पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे। पृथ्वी सिंह के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार पोइया घाट के बदले ताजगंज मोक्षधाम में होगा।


ताजगंज मोक्षधाम में होगा अंतिम संस्कार CM Yogi Paid Tribute

पुलिस ने न्यू आगरा से पोइया घाट रोड पर बेरीकेडिंग कर दी है। चेकिंग के बाद लोगों को आने-जाने दिया जा रहा है। ताजगंज मोक्षधाम में विंग कमांडर पृथ्वी सिंह का अंतिम संस्कार होगा। शव वाहन दयालबाग से नेशनल हाईवे-19, एमजी रोड होते हुए गुजरेगा। ऐसे में हाईवे और एमजी रोड पर वाहनों का दबाव बढृ़ेगा। जाम लगने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। जिसे देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने इंतजाम करना शुरू कर दिया हैं।

Also Read : Big Initiative of Yogi Government : योगी सरकार की बड़ी पहल, गांवों को 24 घंटे बिजली देने की तैयारी

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE
Asheesh Shrivastava
Asheesh Shrivastava
I'm Asheesh Shrivastava, Staff reporter at INDIA NEWS
RELATED ARTICLES

Most Popular