इंडिया न्यूज, लखनऊ (CM Yogi) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीडब्ल्यूडी स्थानांतरण में हुए घोटाले में सख्त रुख अपना है। इसमें पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के कार्याधिकारी (ओएसडी) अनिल कुमार पांडेय को कार्यमुक्त कर उन्हें मूल विभाग में भेजने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा उनके खिलाफ सकर्तता जांच और अनुशासनिक कार्रवाई किए जाने को कहा है। यह आदेश सचिवालय प्रशासन विभाग के विशेष सचिव अरुण प्रकाश की ओर से जारी किया गया है।
सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में रहे अवर सचिव
केंद्रीय उपभोक्ता मामले व खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में अवर सचिव रहे अनिल कुमार पांडेय को प्रतिनियुक्ति पर प्रदेश सरकार में तैनात किया गया था। मौजूदा समय में पांडेय पीडब्ल्यूडी मंत्री के ओएसडी के पद पर तैनात थे। तबादला घोटाले में पांडेय की भूमिका पर गंभीर सवाल उठे थे। प्रथम दृष्टया आरोपों की पुष्टि होने के बाद पांडेय के खिलाफ कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ेंः गंगा नदी में तीन दोस्त डूबे, एक की मौत
Connect With Us : Twitter | Facebook