Wednesday, May 31, 2023
Homeउत्तर प्रदेशCM Yogi will lay the foundation stone of largest distillery plant :...

CM Yogi will lay the foundation stone of largest distillery plant : डिस्टलरी प्लांट की रखेंगे आधारशिला

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, लखनऊ: 

CM Yogi will lay the foundation stone सीएम योगी आदित्यनाथ 27नवंबर को गोड़ा में देश के सबसे बड़े डिस्टलरी प्लांट की आधारशिला रखने जा रहे हैं। आधारशिला मैजापुर चीनी मिल में रखी जाएगी। 350 केएल (किलोलीटर) क्षमता के प्लांट की स्थापना पर 455.84 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

इस प्लांट में गन्ने के जूस, चीनी के घोल, जौ, मक्का व अन्य अनाज से एथेनॉल बनाया जाएगा। जिला गन्ना अधिकारी ओपी सिंह के मुताबिक इससे छोटा 250 केएल की क्षमता वाला डिस्टलरी प्लांट लखीमपुर खीरी जिले के अजवापुर चीनी मिल में है। गोंडा में नया डिस्टलरी प्लांट मई 2022 में बनकर तैयार हो जाएगा।

डिस्टलरी प्लांट की स्थापना से  होंगे फायदे CM Yogi will lay the foundation stone

किसानों को समय से गन्ना मूल्य का भुगतान मिल सकेगा
उत्पादन सीमित होने पर चीनी का मूल्य कम नहीं होगा
पेट्रोलियम पदार्थ की कीमत कम करने में मदद मिलेगी
तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं को रोजगार
जिले में एथेनॉल उत्पादन में वृद्धि होगी
गोदाम में अनाज खराब नहीं होगा, किसानों को उचित मूल्य मिलेगा
गन्ने की खेती के प्रति किसानों का रुझान बढ़ेगा
व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, व्यवसायिक गतिविधियां बढ़ेंगी

प्लांट से बिजली का भी होगा उत्पादन CM Yogi will lay the foundation stone

15 मेगावाट बिजली का भी होगा उत्पादन: डिस्टलरी प्लांट की स्थापना के लिए चीनी मिल प्रबंधन ने 26 हेक्टेयर भूमि चयनित की है। इसमें प्लांट के अलावा कर्मचारियों के लिए आवास के साथ ही अन्य भवन भी बनाए जाएंगे। परिसर में 15 मेगावाट क्षमता का बिजली उत्पादन केंद्र भी बनेगा।

मैजापुर चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक संदीप अग्रवाल का कहना है ये प्लांट किसानों की खुशहाली का नया रास्ता खोलेगा। तकनीकी शिक्षा प्राप्त बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने के साथ ही एथेनॉल के उत्पादन से पेट्रोलियम पदार्थ के मूल्य में भी गिरावट आएगी।

also read https://indianewsup.com/yogi-government-will-deliver-water-from-door-to-door/Yogi Government will Deliver Water from door to door : घर-घर पानी पहुंचाएगी योगी सरकार, वाटर सप्लाई में होगा सेंसर का इस्तेमाल

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular