इंडिया न्यूज, lucknow :CM Yogi’s counterattack on Akhilesh’s taunt : यूपी विधान मंडल के बजट सत्र के आठवें और अंतिम दिन सीएम योगी ने जब सत्र को संबोधित किया तब उन्होंने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के तंज पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि आप का बजट भाषण बहका हुआ था।
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
सीएम योगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष अपने भाषण से फिसल जाते हैं। बजट पर बात करते हुए इस तरह के मुद्दे पर आ गए जिसका बजट से कोई वास्ता नहीं था। बजट पर भाषण होता तो और बेहतर होता। सीएम ने कहा कि मेरा मानना है कि सदन में बातें ऐसी रखें, जो मार्गदर्शन के काम आएं। हम जो बोलते हैं, वो नष्ट नहीं होता है।
आप में और राहुल गांधी में कोई अंतर नहीं है
सीएम योगी ने कहा कि सदन में कहा गया हर एक शब्द यहां भावी पीढ़ी के लिए मार्गदर्शिका के रूप में होगा। हमें इसका ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बता रहे थे कि वो एक स्कूल में गए तो बच्चे से उन्हें अपने बारे में पूछा। बच्चे ने उन्हें राहुल गांधी के रूप में पहचाना। इस बात पर योगी आदित्यनाथ का कहना था कि बच्चें मन के सच्चे होते हैं। भोले-भाले होते हैं। जो कहा होगा सोच कर कहा होगा। वैसे भी दोनों में कोई बड़ा अंतर नहीं है। अंतर यही है कि वो देश के बाहर देश की बुराई करते हैं आप प्रदेश के बाहर उत्तर प्रदेश की बुराई करते हैं।
यह भी पढ़ेंः दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार सभी 22 लोगों के शव बरामद