इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Community Radio Station Of Lucknow Medical College लखनऊ का किंग जार्ज मेडिकल संस्थान यानि की केजीएमयू देश का सबसे अनूठा मेडिकल कालेज है जिसमें खुद का रेडियो स्टेशन हैं और इसके माध्यम से वह मरीजों को परामर्श के संग मनोरंजन भी दे रहा है। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से एक फ्री एप जिसका नाम गूंज हैं उसे डाउन लोड करना होगा। बीते दो दिनों में करीब 150 से ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं।
बीमारियों को लेकर दी जा रही है सलाह Community Radio Station Of Lucknow Medical College
रेडियो इंचार्ज डा. विनोद जैन ने बताया कि कम्युनिटी रेडियो के माध्यम से केजीएमयू जनमानस तक पहुंच चुका है। इसके जरिए कैंसर, गुर्दा, डायबिटीज समेत अन्य बीमारियों के बारे में मरीजों को सलाह दी जा रही है। विशेषज्ञों के साक्षात्कार प्रसारित किए जा रहे हैं। संस्थान के डाक्टर संक्रामक रोगों से बचाव के उपायों को हर दिन वंदे मातरम के बोल के बाद सुबह नौ से रात नौ बजे तक कार्यक्रम प्रसारित कर रहे हैं। दोपहर तीन बजे लोगों की मांग पर उनका मन पसंदीदा गाना भी प्ले किया जा रहा है।