Wednesday, May 31, 2023
HomeKaam Ki BaatConstable Suspended for Taking Photograph with Criminal : अपराधी के साथ फोटो...

Constable Suspended for Taking Photograph with Criminal : अपराधी के साथ फोटो खिंचवाने वाले सिपाही निलंबित, बिधूना कोतवाली में हुआ था विदाई समारोह

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, औरैया।

Constable Suspended for Taking Photograph with Criminal : औरैया की बिधूना कोतवाली में शातिर अपराधी के साथ फोटो खिंचवा कर वायरल करने के मामले में एसपी ने छह सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। प्रकरण की जांच सीओ बिधूना कर रहे हैं। एसपी अभिषेक वर्मा ने कुछ दिन पहले थानों में तैनात सिपाहियों के कार्य क्षेत्र बदले थे। (Constable Suspended for Taking Photograph with Criminal)

इनमें बिधूना थाने में तैनात सिपाही विजय राज गुप्ता, विकास यादव, कैलाश राजपूत, मनवीर सिंह, विनोद कुमार, गजेंद्र सिंह को दिबियापुर, अयाना और औरैया थानों में भेजा गया। सात दिसंबर को सिपाहियों का बिधूना थाने में विदाई समारोह आयोजित किया।

विदाई समारोह में अपराधी शामिल (Constable Suspended for Taking Photograph with Criminal)

समारोह के दौरान तमाम व्यापारी और स्थानीय लोग मौजूद थे। इनमें एक अपराधी भी शामिल हुआ जो कई आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा है। सिपाहियों के वांछित के साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाने और सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले को एसपी ने संज्ञान में लिया। (Constable Suspended for Taking Photograph with Criminal)

प्रकरण की जांच सीओ बिधूना महेंद्र सिंह को सौंपी गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने सभी छह सिपाहियों को निलंबित किया है। एसपी ने बताया कि जांच चलने तक सिपाही निलंबित रहेंगे। जांच में दोष सिद्ध होने पर आगे अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

(Constable Suspended for Taking Photograph with Criminal)

Also Read : Police Gears up to Stop Cyber Crime : साइबर अपराध रोकने को पुलिस ने कसी कमर, हर थाने में स्थापित होगी हेल्प डेस्क

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular