Saturday, June 10, 2023
Homeउत्तर प्रदेशCouple hanged in Unnao: कानपुर से भागकर प्रेमी जोड़े ने उन्नाव में...

Couple hanged in Unnao: कानपुर से भागकर प्रेमी जोड़े ने उन्नाव में लगाई फांसी, 2 साल से था प्रेम प्रसंग

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, उन्नाव:
Couple hanged in Unnao: प्रदेश के उन्नाव में एक प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों के बीच पिछले 2 सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था लेकिन प्रेमिका नाबालिग थी। युवक का उसके गांव में अपने एक रिश्तेदार के घर आना-जाना था, जहां दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हुआ था। किशोरी के घरवालों को दोनों का मिलना पसंद नहीं था, जिस वजह से सोमवार को युवक नाबालिग युवती को गांव से भगाकर उन्नाव ले आया था।

किशोरी के घरवालों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। आज सुबह उन्नाव में ग्रामीणों ने दोनों का शव देख पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ननिहाल में रहता था युवक Couple hanged in Unnao

दोनो के उन्नाव के अजगैन कोतवाली क्षेत्र के केवाना गांव स्थिति आम के बाग में यह शव मिलने के बाद परिजन सदमे में हैं। युवक पुरवा थाना क्षेत्र के मिजार्पुर गांव का रहने वाला था और वह अजगैन थाना क्षेत्र के मिश्रीगंज गांव स्थित अपने ननिहाल में रहता था। युवक नवाबगंज स्थिति कुंवर महेश सिंह जगरुप सिंह पीजी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। किशोरी कानपुर नगर थाना बारादेवी के जूही की रहने वाली थी और 2 सालों से दोनों का अफेयर था। युवक के मामा की ससुराल किदवईनगर में होने से उसका वहां आना जाना था।

Read More: Female Soldier was Doing Duty with the Child at Night : रात में बच्‍चे के साथ ड्यूटी कर रही थी महिला सिपाही, सीएम योगी ने अफसरों से पूछा ये सवाल

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular