इंडिया न्यूज ,लखनऊ
Covid Testing: कोविड वेक्सीन की दोनों खुराक लगवाने वाले लोगों की की संख्या उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक है। उत्तर प्रदेश में 4 करोड़ 13 लाख से अधिक लोगों को कोविड वेक्सीन की दोनों खुराक देकर कोराना का सुरक्षा कवच सरकार द्वारा पहना दिया गया है। तकरीब 10 करोड़ 46 लाख लोगों को कोविड वेक्सीन की पहली खुराक प्राप्त हो गई है।
कोविड वेक्सीन में उत्तर प्रदेश देश में सबसे उपर Covid Testing
यह संख्या कोविड वेक्सीनेशन के लिए पात्र राज्य की कुल आबादी की लगभग 70 प्रतिशत से अधिक है। इस प्रकार उत्तर प्रदेश में समाचार लिखेजाने तक 14 करोड़ 67 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन की खुराक लगाई जा चुकी है। कोरोना जांच और कोविड वेक्सीन में उत्तर प्रदेश देश में सबसे उपर पर है।
इस बात को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड वेक्सीन को और अधिक तेज करने के लिए प्रयास की जरूरत पर जोर देते हुए हर घर जाकर सर्वेक्षण करने के आदेश जारी किये हैं।
वेक्सीन न लगवाने वालों की होगी लीस्ट तैयार Covid Testing
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब तक पहली वेक्सीन न लगवाने वाले लोगों की एक अलग लीस्ट तैयार की जाए। जिन लोगों की दूसरी वेक्सीन खुराक छूट गई है उनकी आइसोलेट सूची बनाई जाए। दिव्यांग, अक्षम, निराश्रित, वृद्ध जनों से संपर्क कर उनका टीकाकरण करवाया जाए।
24 घंटो में 01 लाख 27 हजार 461 सैम्पल में सात संक्रमित Covid Testing
सीएमओ स्तर से ग्राम प्रधानों, पार्षदों का सहयोग लिया जाए। बीते 24 घंटों में हुई 01 लाख 27 हजार 461 सैम्पल की जांच में कुल सात संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 5 संक्रमित कोरोना मुक्त भी हुए।
प्रदेश में कुल 100 संक्रमित केस Covid Testing
आज उत्तर प्रदेश में कुल 100 कोराना संक्रमितों हैं, जबकि 16 लाख 87 हजार 313 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक होकर अपने घर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि जीका वायरस की जांच रिपोर्ट में भी संक्रमितों की संख्या में दिन -प्रतिदिन लगातार गिरावट हो रही है।
जीका वॉयरस संक्रमित कुल 43 मरीज Covid Testing
वर्तमान समय में जीका वॉयरस संक्रमित कुल 43 मरीज हैं। 103 लोग उपचार के बाद स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं। नागरिकों के स्वास्थ्य में अच्छा सुधार हो रहा है। ट्रेसिंग-टेस्टिंग और तेज की जाए।
Read More : Suicide After 5 Days of Marriage शादी के 5 दिन में पत्नी से तंग आकर पति ने की आत्महत्या
Read More: Death Of 2 Children In Bareilly: प्राइवेट अस्पताल में 2 बच्चों की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा