इंडिया न्यूज, आगरा (Deepak Chahar Weds Jaya Bhardwaj)। तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने बुधवार को अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के साथ शादी कर ली। दीपक ने आगरा के फाइव स्टार होटल ‘जेपी पैलेस’ में जया संग सात फेरे लिए। दोनों ने एक दूसरे को वरमाला भी पहनाया। दूल्हा दीपक घोड़ी से बैंड-बाजे संग बरात लेकर होटल पहुंचे। बारात जब होटल की ओर आ रही थी तो उस दौरान दीपक के चचेरे भाई लेग स्पिनर राहुल चाहर और बहन मालती चाहर ने जमकर डांस किया।
राहुल चाहर ने जमकर किया डांस
राहुल चाहर और बहन मालती चाहर की डांस की फोटो भी जमकर वायरल हो रही है। दूल्हे के पिता लोकेंद्र सिंह चाहर, चाचा देशराज चाहर, टीम इंडिया के सदस्य और दीपक के भाई राहुल चाहर, बहन मालती के साथ खास मेहमानों ने जमकर डांस किया। होटल में शाही दावत की तैयारी की गई थी। इसमें हाथरस की मशहूर रबड़ी, आगरा की चाट, अवधी, मुगलई और साउथ इंडियन कुजीन के साथ इटेलियन और थाई कुजीन मेन्यू में रखी गई हैं।
यह भी पढ़ेंः बैंड-बाजे के साथ दूल्हा बन होटल पहुंचे दीपक चाहर, सफेद शेरवानी में गजब दिखा लुक, रात 10 बजे शुरू होंगी रस्में