इंडिया न्यूज,saharanpur: crime in saharanpur : एक बदमाश हाथ में पोस्टर लेकर अपनी मां के साथ थाने पहुंचा और उसने अपराध से तौबा करने की घोषणा की। शांति से जीवन यापन करने का वादा किया है। कोतवाली के सीओं के सामने हुआ था पेश।
बिलाल अपनी मां के संग पहुंचा था थाने में
सहारनपुर गंगोह के गांव बाढ़ी माजरा निवासी बिलाल गुरुवार को अपनी मां के साथ कोतवाली पहुंचा। उसने हाथ में पोस्टर ले रखा था कि वह अब अपराध की दुनिया से तौबा कर शांति की जिंदगी जीना चाहता है। उसे माफ कर दिया जाए, जिससे वह मेहनत मजदूरी कर जिंदगी जी सके। सीओ चंद्रपाल शर्मा के सामने उसने अपनी बात कही।
सीओ ने कहा कि शांति की जिंदगी जिए
सीओ चंद्रपाल ने शांति पूर्वक जीवन जीने की इच्छा पर उसे शाबासी देते कहा कि वह अपनी मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करे और अपराध की दुनिया से दूर रहे तो पुलिस उसे कुछ नहीं कहेगी।
यह भी पढ़ेंः अब नए भारत का नया यूपी बन रहा है, विधानसभा में बोले मुख्यमंत्री योगी