Friday, March 31, 2023
HomeअपराधCRIME NEWS: मामूली विवाद को लेकर पति ने पत्नी को उतारा मौत...

CRIME NEWS: मामूली विवाद को लेकर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, मामले की जांच कर रही पुलिस

- Advertisement -

(CRIME NEWS: Husband kills wife over minor dispute, police probing the matter) अलीगढ़ के थाना बरला क्षेत्र के गांव गाजीपुर में मामूली कहासुनी में पति ने पत्नी की धारधार हथियार से हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

खबर में खास:

  • धारधार हथियार से की पत्नी की हत्या
  • दोनों के बीच कहासुनी हुई
  • पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची

पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची

घटना के बाद सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और पुलिस मामले में जांच कर रही है। आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है।मामले पर सीओ बरला सर्जना सिंह ने बताया कि आज थाना बरला से सूचना प्राप्त हुई कि पति ने पत्नी की हत्या कर दी है। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल थाना पुलिस मौके पर पहुंची है।

पति की गिरफ्तारी हो गई

मौके पर यह पता चला कि दोनों के बीच पहले से ही पारिवारिक विवाद रहता था। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और मौके से आला कत्ल बरामद कर लिया गया है। पति की गिरफ्तारी हो गई है। तहरीर प्राप्त करके अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

READ ALSO: Uttarakhand News: हत्या कर शव को गड्ढे में फेंका, 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular