इंडिया न्यूज, बुलंदशहर:
Dead Body Changed at Post Mortem House: बुधवार शाम शहर में दो हादसों में परिजनों ने अपने बच्चों खो दिया, दोनो परिवार के लिए यह दुख कम नहीं था कि सिस्टम की लाहपरवाही ने उनके दुखों पर नमक डालने का किया। पोस्टमार्टम हाउस पर मासूम समद का शव आतिफ के परिवार को सौंप दिया गया, जिसको परिवार ने सुपुर्द-ए-खाक भी कर दिया। उधर, समद के परिवार तक आतिफ का शव पहुंचने के बाद पूरा मामला खुला।
पोस्टमार्टम हाउस के बाहर किया हंगामा Dead Body Changed at Post Mortem House
गुस्साए समद के परिवार वालों ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर जमकर हंगामा किया। आलम यह था कि पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद स्टाफ भी जवाब देने की स्थिति में नहीं था। इसी बीच आतिफ के परिवार के लोग भी वहां आ गए। उन्होंने आतिफ के शव की शिनाख्त की। हंगामें की खबर मिलते ही पुलिस भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया गया। पोस्टमार्टम हाउस के स्टाफ का कहना था कि बुधवार रात को दोनों शव आए थे और आतिफ के परिवार वालों ने रात में ही पोस्टमार्टम कराने का दबाव बनाया। जिसके बाद जल्दबाजी में ये गलती हुई। शव को लेते समय दोनों परिवार वालों में से किसी ने बच्चों का चेहरा भी नहीं देखा।
घर के बाहर कार ने कुचला Dead Body Changed at Post Mortem House
मोहल्ला फैसलाबाद निवासी आजाद ने बताया कि उनका बेटा आतिफ जिसकी उम्र महज 2 साल थी, बुधवार देर शाम घर के बाहर खेल रहा था तभी एक कार ने उसे कुचल दिया। दुर्घटना में आतिफ का चेहरा बुरी तरह से खराब हो गया था। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले में सीएमओ डॉ. विनय कुमार सिंह ने कहा है कि पोस्टमार्टम के बाद टीम पुलिस को शव सौंपती है। लापरवाही किस स्तर पर हुई है, इसकी जानकारी की जा रही है।
आखिरी बार देख भी नहीं सके समद को Dead Body Changed at Post Mortem House
खुर्जा क्षेत्र की अलीगढ़ चुंगी पर बुधवार रात एक बस ने बाइक सवार एक पुरुष, महिला जन्नत और उसका ढाई साल का नाती समद को टक्कर मार दी। इस घटना में नानी और नाती की मौत हो गई थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया। समद अपने परिवार में इकलौता बेटा था। उसके पिता की दो साल पहले बीमारी के कारण मौत हो चुकी है। ऐसे में समद की मां और अन्य परिजन बच्चे को आखिरी बार देख भी नहीं पाए।
UP Election 2022 Sant committee’s warning to Akhilesh Yadav : अखिलेश यादव को संत समिति की चेतावनी