इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Deputy CM Keshav Prasad Maurya met PM and Home Minister यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके संग ही उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। मुलाकात के बाद कहा कि वह अपनी दूसरी पारी और नई जिम्मेदारी के लिए मैं प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का आशीर्वाद लेने आया था।
ट्वीट कर दी जानकारी Deputy CM Keshav Prasad Maurya met PM and Home Minister
केशव मौर्य ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘मां भारती की सेवा में समर्पित विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, गरीबों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं और नौजवानों के भविष्य, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी से संसद भवन में आत्मीय भेंट कर गांव एवं गरीब के विकास से संबंधित विषयों पर मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।’ केशव मौर्य ने कहा कि हम प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सपने के अनुसार गांव और गरीब के लिए पूरी ताकत लगाएंगे। हर योजना का लाभ उन तक पहुंचाने के लिए कार्य करेंगे।