इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Deputy CM Son Car Accident दतिया जा रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अच्छी बात यह रही कि कार सवार योगेश मौर्य और अन्य लोग सुरक्षित हैं किसी को चोट नहीं आई है। कालपी के अमलतास तिराहे के पास उनकी कार को ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दूसरे वाहन की व्यवस्था करके उन्हें गंतव्य के लिए रवाना कर दिया है।
माता के दर्शन करने निकले थे Deputy CM Son Car Accident
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य अपने कुछ साथियों के साथ फॉर्च्यूनर कार से पीताबंरा माता के दर्शन करने दतिया और फिर सतना के लिए निकले थे। कार को उनका ड्राइवर चला रहा था। कालपी के अमलताश तिराह के पास से उनकी कार गुजर रही थी।इस बीच सड़क क्रास कर रहे ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी कार के पिछले हिस्से तेजी से रगड़ मार दी।
क्षतिग्रस्त हो गई कार Deputy CM Son Car Accident
हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रैक्टर भी दो हिस्सों में बंट गया। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। जानकारी होते ही सीओ राम सिंह और कालपी एसओ संतोष सिंह भी पहुंच गए। दुर्घटना में कार सवार योगेश मौर्य व अन्य लोग बाल बाल बच गए। पुलिस अफसरों ने तत्काल दूसरी कार की व्यवस्था कराई, जिससे सभी लोग गंत्वय के लिए रवाना हो गए।